शहरी सेवा शिविर 2025* *हेरिटेज निगम के छह वार्डो में 807 लोगों ने कैंप में बताई समस्या, 687 जन समस्या का मौके पर हुआ निस्तारण*
*शहरी सेवा शिविर 2025*
*हेरिटेज निगम के छह वार्डो में 807 लोगों ने कैंप में बताई समस्या, 687 जन समस्या का मौके पर हुआ निस्तारण*
*निगम अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को मौके पर सुना, 75 प्रतिशत से ज्यादा समस्याओं का किया मौके पर ही निस्तारण*
*महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ निधि पटेल ने भी सुनी आमजन की समस्या*
जयपुर। नगर निगम हेरिटेज की ओर से शहरी सेवा शिविर 2025 का शुभारंभ बुधवार को किशनपोल जोन के मंडी खटीकन सामुदायिक केंद्र में हुआ। इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र पर वार्ड 60, 61, 62, 64, 65 और 66 के 807 स्थानीय निवासियों की समस्याओं को कैंप में सुना गया, जिसमें 687 जनसमस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। कैंप सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक चला, इस दौरान सुबह से ही भीड़भाड़ का दौर रहा। कैंप में हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ निधि पटेयत ने भी आमजन की समस्याओं को सुन मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
*इन शाखाओं की आई सबसे ज्यादा शिकायत, जन्म मृत्यु शाखा ने सभी आवेदनों का किया तुरंत निस्तारण*
सफाई 130,
कच्ची बस्ती योजना 41
पीएम -सीएम स्वनिधि योजना 38,
नफसा 38
पेंशन संबंधी कार्य 22
जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा 39
पट्टा संबंधी कार्य 6
18 सितंबर को यहां लगेंगे कैंप
वार्ड नंबर 90 से 95 तक के निवासियों के लिए शहरी सेवा शिविर 2025 के कैंप अम्बेडकर भवन सामुदायिक केंद्र रोटरी सर्किल पर होगा। निगम आयुक्त ने वार्ड के सभी निवासियों से कैंप में आने की अपील की है। साथ ही वार्डो में मुनादी करने के लिए निर्देश दिए है।
जन्म मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र की सभी 39 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें