पाटन बस स्टैंड पर प्रतिदिन डाबला रोड की ओर जाम, जिम्मेवार मौन

 *पाटन बस स्टैंड पर प्रतिदिन डाबला रोड की ओर जाम, जिम्मेवार मौन


* ***

नीमकाथाना के निकट पाटन कस्बा है जो की पंचायत समिति भी , तहसील हेडक्वार्टर भी है, महाविद्यालय भी स्थित है। जवाहर नवोदय विद्यालय भी जैसी महत्वपूर्ण कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को देने वाला पाटन कस्बा मूलभूत सुविधाओं की बांट जोंहता रहता है।  पाटन कस्बा क्रेशर जॉन के अंतर्गत एक हब बना हुआ है उसमें अभी विगत दिनों रक्षाबंधन के दिन एक महिला पाटन के कोटपूतली की ओर जाने वाले बस स्टैंड पर एक पेड़ के नीचे बस का इंतजार कर रही थी। अचानक एक भारी वाहन यमदूत बनकर आया कि महिला को रोंदते हुए और पेड़ से टकरा गया और महिला के वहीं प्राण प्रखेंरू उड़ गए। एवं ट्रक चालक को मौके पर उपस्थित भीड़ ने दबोच लिया एवं पुलिस थाना पाटन को सूचित कर ड्राइवर को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया । चालक को शराब के नशे में पाया गया। 

पाटन कस्बे में बस स्टैंड पर एकमात्र तिराहा है । जिसमें भी प्रतिदिन जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हो,जाम लगा रहता है। जिससे छोटे वाहन, दोपहिया वाहन तथा राहगीरों के लिए तो बिल्कुल भी रास्ता नहीं बचता है । ऐसे में पाटन के सरपंच तथा अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारी इस प्रतिदिन लगने वाले जाम  और अनियंत्रित गति से चलने वाले भारी वाहनों पर अंकुश लगाना अत्यंत अनिवार्य हो गया है, या तो इनका शहरों के अनुसार रात्रि में 8:00 बजे से सुबह तक का समय यदि निर्धारित हो जावे। तो जाम से भी मुक्ति मिलेगी तथा अनियंत्रित गति से दौड़ रहे भारी वहां वाहनों पर भी रोक लगेगी। इससे आए दिन होने वाली दुर्घटना में जान गंवाने वालों की संख्या में कमी होगी और दुर्घटना रहित आवागमन हो जाएगा। 

रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला