नर्सिंग अधीक्षक एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह
नर्सिंग अधीक्षक एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह
जमीन से जुड़ा है नर्सिंग प्रोफेशन, नर्सेज रोगियों की पीड़ा हरने का कार्य करते हैं - राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया
सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर नर्सिंग अधीक्षक द्रौपदा मेघवाल व हरि लता गंधर्व, तरुण लता वैष्णव सुशीला गरासिया का सम्मान
उदयपुर।
नर्सिंग नोबल प्रोफेशन है। नर्सिंग जमीन से जुड़ा हुआ प्रोफेशन है, जिसके बदौलत अस्पताल में आने वाला रोगी स्वस्थ होकर जाता है। नर्सेज का रोगियों के साथ आत्मीय जुड़ाव हो जाता है। नर्सेज की सहानुभूति पूर्ण व्यवहार से रोगी की पीड़ा कम करने में सहायक है ये बात राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, उदयपुर द्वारा नर्सेज सम्मान समारोह उदयपुर में कहीं । मुख्य अतिथि चुन्नीलाल गरासिया ने नर्सेज की ज्वलंत समास्याओं जैसे समय बद्ध डीपीसी करवाने व पदोन्नति को राजस्थान सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष एवं प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं व्यवहार के लिए नर्सिंग अधीक्षक द्रौपदा मेघवाल व हरि लता गंधर्व, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर तरुण लता वैष्णव एवं सुशीला गरासिया का माला पहनकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर, साफा पहनाकर, प्रसंशा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश पालीवाल, शारदा गरासिया, जितेंद्र भटनागर, कुसुम, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत आमेटा, संरक्षक रमेश मीणा, संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया थे। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष परमार ने किया। कार्यक्रम में नारायण सिंह राठौड़,सीपी सिसोदिया, प्रमोद भाटी,हरिश चौबीसा ,प्रदीप मेहता, अरुणा कुमावत,सकीला अंसारी, राजेश चौधरी, राजूराम, , गुलाब सेन, लक्ष्मी लाल सालवी,मुस्तन सर बोहरा, गायत्री जडिया, कृष्ण अवतार गुप्ता, गौरव सिंह राठौड़,सुर्य प्रकाश मीणा, दशरथ ईनानी सहित कई सिनियर नर्सिंग आंफिसर उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं की खूब प्रसंशा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें