डॉक्टर मिस्बा को पियरे फौचर्ड अकादमी अवार्ड

 डॉक्टर मिस्बा को पियरे फौचर्ड अकादमी अवार्ड



उदयपुर जनतंत्र की आवाज। डॉ. मिस्बा कादरी को पियरे फौचर्ड अकादमी (यूएसए) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार पीएफए, यूएसए का टीआरएफ दीक्षांत समारोह मैं दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार मुफ्त दंत चिकित्सा जांच शिविर और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए सामुदायिक सेवा पुरस्कार मिला।

 ये कार्यक्रम साइनोडेंट के द्वारा करवाया गया थाव इसके आयोजक साइनोडेंट इंटरनेशनल है।

 इसे पहले भी मिस्बा को काफी सारे अवार्ड्स डेंटल फील्ड में अच्छे काम करने के लिए पीआर मिले हैं।

 डॉ. मिस्बा ने अब तक 100 से ज्यादा फ्री डेंटल चेक अप कैंप अयोजित किये है। यह सम्मान समारोह लखनऊ में आयोजित हुआ था। डॉ मिस्बा दंत चिकित्सक होने के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक एवं संगीत के क्षेत्र में भी रुचि रखती है। इवेंट मैनेजमेंट और मॉडलिंग भी उनको खूब आकर्षित करते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई