चलो कुछ अच्छा करते हैं प्रोजेक्ट के तहत स्वेटर वितरीत

 चलो कुछ अच्छा करते हैं प्रोजेक्ट के तहत स्वेटर वितरीत


उदयपुर। मकर संक्रांति के उपलक्ष में और उदयपुर की कड़ाके की सर्दी में ’इनरव्हील क्लब ऑफ़ उदयपुर दिवास और’ ’इनरव्हील क्लब उदयपुर’ दोनों एक साथ मिलकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरोडिया गांव में स्कूल के बच्चों को स्वेटर  वितरित किया एवम बच्चो को तिल्ली के लड्डू वितरीत किए गए।

क्लब अध्यक्ष नयना जैन ने बच्चों को बताया कि मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाई जाती हैं एवं 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बच्चांे को जानकारी दी,राम आयेंगे तो दिवाली मनायेंगे इस पर बच्चों ने नृत्य एवम गीत की प्रस्तुति दी। बच्चों को स्वास्थ के बारंे में जानकारी दी गई।

क्लब सदस्यों ने बच्चों के साथ गेम खेला ओर बच्चो का बहुत मनोरंजन करवाया। बच्चों ने  देश भक्ति के गीत गाए। कार्यक्रम में क्लब की फाउंडर अध्यक्ष रेखा भाणावत, क्लब अध्यक्ष नयना जैन,  प्रीति सिरोया,ममता रांका, आशा श्रीमाली, शशि मेहता, आशा नावेदिया, ललिता बापना, रानू भाणावत,स्नेहा सिसोदिया, वंदना बाबेल, समीक्षा खंडेलवाल,मीना पगारिया,डॉ. दीपिका जैन आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई