गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई

 गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई




उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी। सिक्खों के दसवें गुरुदेव राष्ट्रभक्ति एवं शौर्य के प्रतीक खालसा पंथ के संस्थापक  गोविंद सिंह जी की जयंती प्रकाश पर्व कुमारो का भट्टा स्थित सचखंड दरबार में हर्षोल्लाह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में दीवान सजाए गए। इस मौके पर भाई महेंद्र सिंह भाई सहज दीप सिंह और भाई अजीत सिंह ने ने शबद कीर्तन किया। अरदास की गई। इसके बाद गुरुद्वारे में अटूट लंगर का भव्य आयोजन किया गया। भक्तों ने उत्साह के साथ लंगर ग्रहण किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार