मंजू कोली बनी बीएसएनल के टीएसी सदस्य

 मंजू कोली बनी बीएसएनल के टीएसी सदस्य




आबूरोड। दूर संचार मंत्रालय भारत सरकार ने सिरोही चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला सह संयोजक मंजू कोली को संचार मंत्रालय भारत सरकार ने एक वर्ष तक सदस्य दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) बीएसएनएल नामित किया है उल्लेखनीय है कि मंजू कोली लगातार 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं कोली ने बताया कि मुझे टीएसी सदस्य बनने पर आबूरोड सहित गावो की नेटवर्किंग सुविधाओं को लागू कराने में प्रयास करूंगी, फलस्वरूप हाई स्पीड डेटा सेवा गांव-गांव तक पहुंच सके साथ ही मौजूदा मोबाइल, लैंडलाइन सेवा को और बेहतर बनाने के लिए पूरा प्रयास रहेगा वही सांसद देवजी पटेल व जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी का आभार प्रकट किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार