अवैध निर्माण अवैध मकान पर जेडीए या निगम की कोई कार्रवाई नहीं

 अवैध निर्माण अवैध मकान पर जेडीए या निगम की कोई कार्रवाई नहीं



जयपुर राजधानी की सबसे बड़ी खबर  इस खबर को लगातार 2 महीने से दिखा रहा है लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस मकान पर कोई कार्यवाही नहीं की है जबकी यह मकान को अवैध तरिके से बनाया जा रहा है गांधी विहार.खो नागोरियान ग्रीन बेल्ट में आता है नगर निगम और जेडीओ को अवगत करवाया गया लेकिन जेडीओ यहां पर आया उनको अपने नक्शे में देखा और उनहोने  य बताया की ये नगर निगम के अंडर में आता है अब बेसमेंट पर नगर निगम  तोडने का काम करेंगे नगर निगम को शिकायत दर्ज करवाई गई है शिकायत नंबर दर्ज.072538323572862.. से 10 बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं लेकिन अब देखना यह होगा कि नगर निगम कब तक अवैध अतिक्रमण को तोड़ कर कार्यवाही कर पाता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*