हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण करें -रामनारायण चौधरी
हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण करें -रामनारायण चौधरी
स्काउट एंड इको क्लब सदस्यों ने किया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडी माधोपुरा( बगड़ियों की ढाणी )जिला- सीकर में हरियालो राजस्थान के तहत अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली रामनारायण चौधरी के सानिध्य में विद्यालय के राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्काउटस , पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम तहत , स्काउटस,इको क्लब सदस्यों , छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को पौधों का वितरण कर व्यक्तिश : प्रत्येक को तीन तीन पौधे विद्यालय खेल मैदान में लगाने एवं संरक्षण का दायित्व प्रदान किया गया। शेष पौधे अपने-अपने खेत खलियान में लगाने का दायित्व दिया गया ।खेल मैदान में लगाए गए पौधों के संरक्षण व पशुओं से बचाने के लिए स्टाफ एवं ग्रामीण जनों के आर्थिक सहयोग से ट्री गार्ड लगाए गए एवं चारों तरफ तारबंदी की गई ।खेल मैदान में एसीबीईओ रामनारायण चौधरी द्वारा स्काउट प्रभारी किशनलाल सियाक, विद्यालय के स्काउटस, इको क्लब व स्टाफ सदस्यों के साथ पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान की प्रेरणा दी गई। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा के निरंतर प्रयासों से हरियालो राजस्थान के विद्यालय स्तरीय पुनीत कार्य में विद्यालय स्टाफ व्याख्याता दीपक मूंड, अमित जाखड़, वरिष्ठ अध्यापक लवली गोरसी, देवीसिंह मीणा ,किशनलाल सियाक, राकेश कुमार, दिलीप कुमार ,अध्यापक सुरेंद्रसिंह ,मंजू चोबदार,ओमप्रकाश बोरख ,मुकेश कुमार बुरडक ,शारीरिक शिक्षक रामलाल ,कनिष्ठ सहायक सीता कुमारी बाजिया ,सहायक कर्मचारी लालचंद शर्मा के अलावा गणमान्य ग्रामीण जन ,ठेकेदार रामचंद्र कुमावत उपस्थित रहकर पौधे लगाने में सहयोग प्रदान किया ।एसीबीईओ द्वारा राज्य सरकार की ओर से सभी को हरियालो राजस्थान पुनीत कार्य में सक्रिय सहयोग के लिए शुभकामनाएं एवं धन्यवाद प्रदान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें