सीबीआई-इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश


सुभाष तिवारी लखनऊ



 सीबीआई-इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश


। पट्टी थाना क्षेत्र में 5 लाख की टप्पेबाजी का मामला सुलझा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार बृजेश सिंह, रामविशाल तिवारी, रामसकल केवट, लल्लू केवट, रंजीत कुमार यादव। पुलिस ने बरामदगी करते हुए  3.30 लाख रुपये नकद, 3.69 लाख के नकली नोट, 6 मोबाइल, फर्जी आईडी, अवैध तमंचा-कारतूस किया बरामद। अभियुक्तों पर प्रयागराज, उन्नाव, अमेठी, अम्बेडकरनगर में धोखाधड़ी, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट जैसे गम्भीर मामले है दर्ज । उड़ैयाडीह में वादी से 5 लाख की ठगी, रामविशाल तिवारी की मिलीभगत से की गई थी। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर विशेष टीम ने 24 घंटे में गिरोह का किया पर्दाफास। पुलिस ने की जनता से अपील फर्जी अधिकारियों से सावधान रहें, संदिग्ध गतिविधि पर 112 डायल करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*