बीकानेर के जोधपुर वितरण विद्युत विभाग लिमिटेड व नगर निगम बीकानेर का मनमाना रवैया*

 **बीकानेर के जोधपुर वितरण विद्युत विभाग लिमिटेड व नगर निगम बीकानेर का मनमाना रवैया*


*:::- विद्युत डिपार्मेंट आफ बीकानेर विद्युत सप्लाई d 1 व जेईन विद्युत विभाग( बड़ा बाजार अंतर्गत एरिया)अभियंता , बीकानेर के कुछ कर्मचारियों के द्वारा मेरे घर की कनेक्शंस को चेक करवाने के बाबत मेनैं सूचना देकर उनको बुलाया था ! इन्होंनें चेक करने के उपरांत भी दोबारा लाइट का कनेक्शन नहीं किया,, जो कि विद्युत विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करता है अंत: शाम तक लाइट नहीं आई । बार-बार रिमाइंडर ,मनोज ओझा और जेईन डी 1 को , मैंने दूरभाष अर्थात फोन द्वारा सूचित किया । लेकिन मेरे अत्यधिक प्रयास के बाद भी उन लोगों ने नहीं सुना ।। न हीं और रात को 10:30 तक हमारी लाइट को शुरू करवाया गया। काफी मशक्कत के उपरांत 11:00 के आसपास लाइट को जोड़ी गई।। यह जोधपुर विद्युत वितरण विभाग लिमिटेड की मनमानी और नाकामी है। यह इसलिए इसकी संपूर्ण व्यवस्था को अविलंब सुधारों , और भविष्य में ऐसा ना हो, और कोई आमजन के साथ। ऐसी सुव्यवस्था सुनिश्चित हो।।।।।।।।।।,।।। मेरा मकान ,बड़ा बाजार पुस्तौं ,के मोहल्ले में है , गौरतलब है कि अपार थी के रेहवासी मकान के पास 150 वर्षों से यह कचरा का ढेर पड़ा है ।।। यह भी प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान की जरिया उड़ा रहा है इसलिए इसे भी यहां का नगर निगम बीकानेर और यहां से संबंधित वार्ड के जो यहां पार्षद महोदय हैं, व इसे संज्ञान में लेकर इसकी यह सफाई कारण जिससे कि माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की धज्जियां  न उड़े ।।और कोई एक कीटाणु जीवाणु न यहां पलें, पर जिससे मोहल्ले में भिन्न-भिन्न तरह की  यह बीमारियां न पनपें ।।।और उनके खिलाफ वांछित और नियम अनुसार कार्यवाही की जाए। 

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू  सिंह शेखावत राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला