नीमकाथाना में पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी और अव्यवस्थाएं लेकिन जानबूझकर अनदेखी*****

 *नीमकाथाना में पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी और अव्यवस्थाएं लेकिन जानबूझकर अनदेखी*****


नीमकाथाना के एकमात्र  आर ओ बी अर्थात पुलिया जो की नीमकाथाना को दो भागों में विभाजित करती है ⁉️ जैसा कि पूर्व की मेरे द्वारा लगाई गई न्यूज़ में इसी आर ओ बी को भ्रष्टाचार की भेंट और नीमकाथाना के जनप्रतिनिधियों के मनमाने और स्वयं के हितार्थ इसका निर्माण किया गया था। 

जिसका खामियाजा नीमकाथाना के आमजन भुगत रहे हैं। और इसी बस स्टॉप एवं नीमकाथाना में उतरते हुए पुलिया पर ऑन द स्टॉप दो युवाओं की मौत हो चुकी । लेकिन फिर भी नीमकाथाना के उच्चअधिकारियों  एवं  सार्वजनिक निर्माण विभाग ,अधिशासी अभियंता नीमकाथाना भी संज्ञान में नहीं लेता ।और यातायात विभाग नीम का थाना के कोई ऐसे वाहन संकेत भी नहीं है, यदि है तो वह कहीं दूसरी जगह की शोभा बढ़ा रहे हैं । मौके पर नहीं है उक्त जगह पर सुभाष मंडी से भी व्यक्ति आ जाता है दो पहिया वाहन यात्रा दौरान वहां  कार इत्यादि से एवं श्याम बाबा के मंदिर की ओर से आने वाले रास्ते से भी कोई आ सकता है अर्थात कोई अवरोध और कोई संकेत और यातायात कर्मी नदारद रहते हैं ,वहां पर दुर्घटना होने के अंदेशा प्रतिदिन और  हमेशा रहता है, इसलिए इस रास्ते से नेता ,विधायक ,भूतपूर्व विधायक, एडीएम नीमकाथाना ,एसडीएम नीम का थाना, अर्थात पूरा प्रशासनिक लवाजमा नीमकाथाना और राजनीतिक प्रतिनिधि गण आते जाते रहते हैं। लेकिन जिम्मेवार प्रशासनिक अधिकारी इस विषय को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें ,जिससे कोई बेकसूर दुर्घटना का शिकार ना हो। 

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना राजस्थान ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*