सेना के ईसाई अफसर ने गुरुद्वारा जाने से किया इनकार ,सुप्रीम कोर्ट का सख्त रूख सेना में जगह नहीं****
*सेना के ईसाई अफसर ने गुरुद्वारा जाने से किया इनकार ,सुप्रीम कोर्ट का सख्त रूख सेना में जगह नहीं****
**
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने ईसाई आर्मी ऑफिसर की याचिका खारिज कर दी । जिसमें उन्होंने गुरुद्वारा ड्यूटी जाने से इनकार करने पर लगाए गए आरोपों को चुनौती दी थी। कोर्ट ने कहा कि वह सेवा में रहने के लायक ही नहीं है, क्योंकि उसने सीनियर के आदेश की अवहेलना की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा सेना में आदेश का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। अगर इसका पालन नहीं कर सकते तो सेना में आपकी जगह नहीं है।
ऑफिसर ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्हें गुरुद्वारा जाने के लिए मजबूर किया गया था । जो कि उनके धर्म के खिलाफ है । हालांकि ,कोर्ट ने उनकी याचिका को तो खारिज कर दिया ,और कहा की सेना में धर्म की स्वतंत्रता सीमित होती है।
रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें