राजस्थान में डीजी-एसीबी प्रियदर्शी ने जारी किया तुगलकी आदेश


राजस्थान में डीजी-एसीबी प्रियदर्शी ने जारी किया तुगलकी आदेश 


जयपुर 


अब भ्रष्टाचार में पकड़े गए अफसरों का न चेहरा नहीं दिखाएगी न ही नाम बताएगी एसीबी - हेमंत प्रियदर्शी,डीजी-एसीबी

 

ये तुगलकी फरमान ,प्रेस की स्वतंत्रता का भी हनन, एसीबी अब भ्रष्टाचारियों की ढाल बनेगी- राजेन्द्र राठौड़,उपनेता प्रतिपक्ष


गुरुज्योति का सरकार से बड़ा सवाल- जब भ्रष्टाचार में पकड़े गए अधिकारियो का नाम और चेहरा नही बताओगे तो फिर केवल आरोप लगने पर एडवोकेट गोवर्धन सिंह व अन्य कई लोगो की रोड पर परेड किस कानून नियम के तहत पुलिस निकाल रही है क्या इनका कोई मानवाधिकार नही है । केवल भ्रष्टाचार में पकड़े गए अधिकारियो का ही मानवाधिकार है, जवाब दो 


हेमंत प्रियदर्शी ने डीजी -एसीबी का पद संभालते ही निकाला एक आदेश जिसमे भ्रष्टाचार में पकडे गए का सिर्फ पदनाम और विभाग ही बताएंगे


प्रियदर्शी के इस आदेश का अब चारो ओर हो रहा जबरदस्त विरोध 


गुरुज्योति पत्रिका भी डीजी - एसीबी के इस तुगलकी फरमान की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा व इस आदेश की भर्त्सना करता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई