20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस शहीद वनकर्मियों की स्मृति में किया पौधारोपण

 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस

शहीद वनकर्मियों की स्मृति में किया पौधारोपण



उदयपुर जनतंत्र की आवाज। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वन सरंक्षक एस.आर.वी. मूर्थी की उपस्थिति में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए वन कर्मियों को भावपूर्ण श्रद्वांजलि दी गयी। इस अवसर पर उप वन सरंक्षक (वन्यजीव) उदयपुर के अधीन कार्य करने वाले शहीद सहायक वनपाल स्व.श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं वनरक्षक स्व. श्री गंगा सिंह की स्मृति में मुख्य वन सरंक्षक ने बेलपत्र एवं मोलश्री का पौधारोपण किया। इस अवसर पर उप वन सरंक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी मुकेश सैनी, अजय चित्तौड़ा, प्रशिक्षु आईएफएस कुमार शुभम, सहायक वन सरंक्षक गणेश गोठवाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी जयवर्धन सिंह राठौड़ व स्थानीय स्टॉफ उपस्थित रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार