डूंगरसी का बास में दिनदहाड़े घर में घुसकर मारपीट

 किशनगंढ रेनवाल संवाददाता 


फुलचन्द गुर्जर 

डूंगरसी का बास में दिनदहाड़े घर में घुसकर मारपीट 


करणसर 

कस्बे के पास की ग्राम पंचायत डूंगरसी का बास में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिलाओ से की मारपीट 5 लोगो के खिलाब नामजद एफ आई आर दर्ज करवाई गई। श्रवण लाल पुत्र मांगू राम, 

छगनलाल पुत्र मांगू राम, पांचू राम पुत्र मांगू राम, केवल चंद पुत्र श्रवण लाल व रिश्तेदार सहित अन्य लोगो ने मिल कर महिलाओ से मारपीट की। इस मौके पर अरुण रोज की तरह अपने काम पे गया हुआ था। अरुण ने बताया कि नवंबर में 2021 में मेरी दोनों बहनों की शादी संगीता पति सुरेंद्र और सोना पति गोविन्द के साथ विधि विधान के साथ सम्मान से सिगटियो की ढाणी जोबनेर में की गई थी। ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग की गई थी। जो 16 जून को जोबनेर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। एफआईआर नंबर 238/2024, 239/2024 धारा 498ए, 323, 504,120 बी भा.द.स. के बाद में भी अरुण के सुसराल वालो ने अरुण की घर वाली नेहा के साथ मिलके रविवार दोपहर को 1 .00 बजे घर में घुसकर महिलाओ के साथ मारपीट की। इस में कमलेश देवी, संगीता के चोट आई है। इस में कमलेश देवी के हाथ में फैक्चर आया है जो प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। संगीता के भी हाथ में चोट आई है। इस के साथ विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मीटर को भी तोड़ दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई