आसपुर देवसरा थाने पर कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा साख को ताक पर रखकर किया जा रहा है पत्रकारिता
प्रतापगढ़।
आसपुर देवसरा थाने पर कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा साख को ताक पर रखकर किया जा रहा है पत्रकारिता
अफसरों के चरण चुंबन व चाटुकारिता कर कुछ दलाल पत्रकार कर रहे पत्रकारिता को बदनाम
कुछ तथाकथित पेशेवर व धंधे बाज पत्रकार कुछ पाने की चाहत में रहते हैं अफसरों के पैरों में नतमस्तक
ऐसे तथाकथित पत्रकारों के आगे, ईमानदार व सच्चे पत्रकारों की कलम हो रही आहत
आज पत्रकारिता का नहीं रहा वह दौर,जब पत्रकारों की कलम से फूटती थी क्रांति की ज्वाला
एक समय वह भी है गुजरा,जब सच्चे पत्रकारों ने हीला दी थी अंग्रेजी हुकूमत
इसी थाने पर तथा कथित पत्रकार करते हैं दलाली
पत्रकारों की है एक ही भाषा केवल सच बोलना और सच लिखना,उनकी लेखनी में अब भी झलकती है ईमानदारी
सच्चे पत्रकार वेव पोर्टल पर,सच्चा झूठा वीडियो दिखाकर चाटुकारिता व पैसे का नही करते लोभ
तथाकथित पत्रकारों द्वारा सरकारी विभागों की प्रमुखता से खबरें चलाकर की जाती हैं भ्रष्टाचार की हदें पार
देवसरा थाने के पास है उसका पर्सनल मीडिया सेल,तथाकथित यूट्यूब के पत्रकारों ने संभाल रखी है मीडिया सेल की कमान
पुलिस के खिलाफ लिखी खबरों पर मीडिया सेल के यूट्यूब के पत्रकार तत्काल देते हैं सफाई
दिन भर थाने पर लगा रहता है मीडिया सेल के पत्रकारों का जमावड़ा
पूरा मामला आसपुर देवसरा थाने का
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें