240 जरूरत मंदो परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण

 240 जरूरत मंदो परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण           


                  

उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी, सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन और सहायता ट्रस्ट के तत्वाधान में 240 जरूरतमंदो परिवारों की बेवा विधुर, तलाकशुदा परित्यक्ता, विकलांग ,बीमार और मंदबुद्धि को खाद्य सामग्री वितरण किया गया।

सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इसके साथ ही माह रमजान मुबारक के लिए खाद्य सामग्री वितरण के लिए फॉर्म भरे जा रहे है। सोसायटी द्वारा संचालित आत्म निर्भर रोजगार के लिए चयनित महिलाओं को कपडे की थैलियों की सिलाई का नजमपुरा स्थित सोसायटी के कार्यालय में रोज़गार दिया जाएगा। जरुरतमंद महिला जिसको सिलाई का अनुभव है वो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है। थैलियों की सिलाई का भुगतान उसी दिन दिया जाएगा।

मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर फातिमा ने बताया कि 22 छात्र-छात्राओ को फीस जमा करने,ड्रेस, बुक्स, कॉपियांे में मदद की गईं और जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 5 छात्र छात्राओं की सालाना फीस जमा जमा करायी गई है, जिससे अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकं। प्रोजेक्ट मैनेजर अमरीन बानो ने बताया कि 1 नवंबर से सिलाई, मेंहदी, ब्यूटी पार्लर, बेसिक कम्प्यूटर, कोचीन प्रशिक्षण निशुल्क चल रहा है। खाद्य सामग्री वितरण के मौके पर मौलाना आस मौहम्मद, अमरीन बानू, हाजी सलीम अगवानी, फराह शेख,रिजवाना,शमीम शैख,लवली पूर्बिया, साक्षी यादव,शानू खान,शमीम बानो असलम खान, अमान,सभी छात्रा मौजुद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार