ओसवाल सभा स्थापना दिवस समारोह का रंगारंग शुभारंभ

 ओसवाल सभा स्थापना दिवस समारोह का रंगारंग शुभारंभ  



उदयपुर 31 मई। ओसवाल सभा के स्थापना दिवस (स्थापना 3 जून 1954) के उपलक्ष्य में ओसवाल सभा विकास मंच के तत्वाधान में 1 व 2 जून को आयोजित की जाने वाली भव्य नाकोडा भैरवभक्ति संध्या, अभिनन्दन समारोह एवं सकल ओसवाल छोटे साजनान समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम हेतु तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं। उपरोक्त आयोजन के क्रम में श्री नाकोडा पाश्र्वनाथ भैरव भक्ति के उपलक्ष्य में समाज की विभिन्न महिला मंच, बहु मंडल एवं महिला प्रकोष्ट द्वारा तपस्वियों की तपस्या की अनुमोदना हेतु मेहंदी एवं चौबीसी का कार्यक्रम ओसवाल भवन, मुखर्जी चौक पर रखा गया। कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक महिला सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्र्रम संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि 1 जून को सायं 7 बजे से श्री नाकोडा पाश्र्वनाथ भैरव भक्तिसंध्या और उसके बाद नाकोडा भैरव की महाआरती का आयोजन होगा। 2 जून को दोपहर 2 बजे से अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ओसवाल छोटे साजनान समाज के वरिष्ठजन, तपस्वी, मेधावी छात्र, पार्षद, विशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का एवंकार्यपरिषद के सदस्यों का सम्मान लिया जाएगा। मंच के अध्यक्ष रवि प्रकाश देरासरिया न ेसभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सक्रीय सहभागिता के साथ भाग लेने का विनम्रअनुरोध किया। 2 जून को अभिनन्दन समारोह के बाद स्वामीवात्सल्य का आयोजन ओसवाल भवन, मुखर्जी चौक पर रखा गया हैं एवं कार्यक्रम के दौरान 1 एवं 2 जून को पार्किंग व्यवस्था ओसवाल भवन के साथ ही पंचायती नोहरे में रखी गयी हैं। उपरोक्त आयोजन में सकल ओसवाल छोटे साजन समाज के स्वामीवात्सल्य हेतु भूमिपूजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम की तैयारियों के लिए गठित विभिन्न कमेटियों में नाकोडा भैरव भक्ति व्यवस्था में पंकज हडपावत व दिलीप नलवाया, अर्थ व्यवस्था में मनीष गलुण्डिया, स्वागत व्यवस्था में कुलदीप मेहता, अभिनन्दन व्यवस्था में निर्मल पोखरना, अतिथि सम्मान व्यवस्था में सुधीर मेहता, पांडाल व्यवस्था में हेमंत मेहता, भोजन व्यवस्था में ललित कच्छारा के साथ मंच के कार्यकर्ता दिनेश भण्डारी, विनोद मेहता, ललित जारोली, विजय मेहता इत्यादि ने आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने के लिएअपना कार्य प्रारम्भ कर दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई