प्राकृतिक योग चिकित्सा पद्धति परीक्षा संपन्न

 प्राकृतिक योग चिकित्सा पद्धति परीक्षा संपन्न



उदयपुर जनतंत्र की आवाज। कंचन सेवा संस्थान* के प्राकृतिक योग चिकित्सालय चिकित्सा धाम नवानिया रेल्वे पुलिया के पास मेन रोड भटेवर उदयपुर मे आज NDDY प्राकृतिक योग चिकित्सा की गाँधी नेशनल अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा हुई । डॉ छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि जिसमे 22 लोगो ने परीक्षा दी। जिसमे 7 लोगो ने ऑफलाइन परीक्षा दी । यह परीक्षा जो प्राकृतिक चिकत्सा मे काम करना चाहते है उनके लिए है , इसमे भीलवाड़ा , बांसवाड़ा , उदयपुर एवं राजसमंद के लोगो ने भाग लिया । यह परीक्षा प्रातः 10 बजे से 1 बजे और 2 से 5 बजे, दो दिन तक 29 वह 30 जुन को रहेगी। परीक्षक डॉ कानन वाला लोढा रहीं व्यवस्था महिमा पालीवाल ने की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला