महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर मंडल दौरा
महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर मंडल दौरा
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ रविवार को अजमेर मंडल के एकदिवसीय दौरे पर उदयपुर स्टेशन पहुंचे और उदयपुर डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने उदयपुर डिपो की व्यवस्थाओं को देखा एवं सिक लाइन तथा सेकंड एंट्री गेट पर जारी निर्माण संबंधित कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।महाप्रबंधक ने उदयपुर डिपो में लगाई जाने वाली व्हील लेथ मशीन के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। महाप्रबंधक अमिताभ ने यात्रियों की सुविधा हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में भी मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ से चर्चा की । निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के अलावा उप मुख्य इंजीनियर निर्माण मयंक गुप्ता , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर प्रदीप कुमार, मंडल इंजीनियर संदीप डांगरा तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें