मास्टर प्लान 2047 के विरोध में मास्टर प्लान संघर्ष समिति वार्ड नंबर 19, गुर्जर कॉलोनी के अध्यक्ष रघुवीर जी मीणा के नेतृत्व में पीड़ित कॉलोनी के 50 प्रबुद्ध जन श्री झाबर सिंह खर्रा, स्वायत्त शासन मंत्री, राजस्थान सरकार से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताई और ज्ञापन दिया।
आज दिनांक 11/09/2025 को मास्टर प्लान 2047 के विरोध में मास्टर प्लान संघर्ष समिति वार्ड नंबर 19, गुर्जर कॉलोनी के अध्यक्ष रघुवीर जी मीणा के नेतृत्व में पीड़ित कॉलोनी के 50 प्रबुद्ध जन श्री झाबर सिंह खर्रा, स्वायत्त शासन मंत्री, राजस्थान सरकार से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताई और ज्ञापन दिया।
जैसा कि पूर्व में विदित है , गुर्जर कॉलोनी के 300 से अधिक मकानों एवं भूखंडों पर मास्टर प्लान में सार्वजनिक पार्क क्षैत्र दर्शा दिया गया था। जिससे महंगी रेट पर जमीन खरीद कर अपनी जीवन भर की कठिन कमाई लगा कर लोग हंसी खुशी जीवन व्यापन कर रहे थे तथा इस मास्टर प्लान ने मकानों की जगह पार्क क्षैत्र दर्शा कर इन 300 से अधिक परिवारों की रातों की नींद उड़ा दी है।मंत्री जी ने कॉलोनी वासियों की समस्या सुनी और उन्हें मास्टर प्लान 2047 में संशोधन करने का आश्वासन दिया तथा मंत्री जी ने इस दौरान नितिन नेहरा, वरिष्ठ नगर नियोजक को फोन करके मास्टर प्लान में संशोधन करने को कहा।
इस दौरान इंदाराम जी , मोहन सिंह जी , मूलचंद जी, हंसराज जी गुर्जर , फूलचंद कुमावत, अभिषेक डोकन , मोतीराम, किशन , नरपत सिंह आदि एवं महिलाओं में सुमन कंवर, संजू, गीत, कविता सामोता, मंजू मीणा , छोटी देवी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें