जिला सचिव एवं सर्कल ऑर्गेनाइजर ने स्काउट शिविर का किया अवलोकन*

 *जिला सचिव एवं सर्कल ऑर्गेनाइजर ने स्काउट शिविर का किया अवलोकन*



           राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्य आयुक्त झुंझुनू एवं स्काउट जिला मुख्यालय झुंझुनू के आदेशानुसार आयोजित तृतीय सोपान जांच शिविर जो स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं गुढ़ागोड़जी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्काउट शिविर स्थल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी पहुंचकर जिला स्तर के दल ने स्काउट शिविर का अवलोकन एवं निरीक्षण किया।

    इस दल में सीओ स्काउट एवं जिला सचिव श्री महेश कुमार कालावत, सहायक लीडर ट्रेनर श्री रामदेव सिंह गढ़वाल एवं श्री मूलचंद कालावत पूर्व पोस्ट मास्टर डाक एवं दूरसंचार विभाग तथा अन्य अधिकारियों ने तृतीय सोपान जांच शिविर में उपस्थित रहकर निरीक्षण एवं अवलोकन किया।

                  श्रीमान महेश कुमार कालावत ने जिला मुख्यालय की ओर से भामाशाह एडवोकेट श्री अंकुर शर्मा का शॉल, साफा ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इसी अवसर पर श्री शिव प्रसाद वर्मा सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट, श्री चिरंजीलाल शर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं सचिव स्थानीय संघ उदयपुरवाटी संरक्षक श्री भंवर सिंह शेखावत, श्री अजय काजला स्काउटर ,श्री रामफुल मीणा स्काउटर,श्री सत्यपाल गोठवाल स्काउटर,श्रीमती उर्मिला गाइडर, सुश्री पूजा यादव गाइडर, श्रीमती मोनिका गाइडर तथा शिविर में उपस्थित सभी स्काउटर एवं गाइडर का भामाशाह एडवोकेट श्री अंकुर शर्मा एवं स्व. श्री आनंद शर्मा के परिवार जनों तथा श्री विनोद कुमार शर्मा ने सभी का सल शॉल एवं साफा ओढ़ाकर तथा स्वर्णिम मेडल और श्रीफल भेंट कर सम्मान एवं स्वागत सत्कार किया।

      श्रीमान सीओ स्काउट जिला मुख्यालय झुंझुनू ने स्काउटस एवं गाइडस से रूबरू होकर स्काउट गाइड की उपादेयता तथा आज के युग में स्काउटिंग की आवश्यकता पर जोर दिया।  प्रवेश से लेकर सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने तक की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ ही संस्कारवान एवं विश्वसनीय नागरिक राष्ट्र को समर्पित करने हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर श्री शिव प्रसाद वर्मा ए एल टी स्काउट ने सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। श्री भंवर सिंह शेखावत ने शिविर की समस्त जानकारी प्रदान कर अतिथियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया। श्री चिरंजीलाल शर्मा सचिव एवं ए एल टी स्काउट एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त सिविल संचालक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई