KIIT लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी - राजस्थान ऑडिशन का आयोजन

 KIIT लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी - राजस्थान ऑडिशन का आयोजन



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में KIIT लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी 2025 के राजस्थान स्टेट ऑडिशन का शानदार और ऊर्जावान आयोजन हुआ। इस आयोजन में राजस्थान के सभी शहरों से आई प्रतिभाओं ने अपनी कला और हुनर से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने के लिए सेकंड रनर अप मिस इंडिया युथ दिल्ली मितिक्षा तलरेजा, निदेशक पी एफ सी एजुकेशन मीनाक्षी भेरवानी, शीतल कोठारी, सह-आचार्य डॉ. रंजना सुराणा, सह-आचार्य प्रज्ञा खजांची उपस्थित थीं। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।


प्रतियोगिता की विशेषताएं:

राजस्थान से चुनी गई एक प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर दिसम्बर में भुवनेश्वर में होने वाले फाइनल में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथियों में डॉ हेमंत जोशी, डॉ चंद्रकला चौधरी, कपिल पालीवाल, यामिनी शर्मा, अंजलि आचार्य, प्राशी जैन, कुलदीप सिंह राव, चिन्मय जैन,मिताली बाबेल, यश मारु, साक्षी जैन, पूर्वी जैन, निशी छिप्पड, नेहा पालीवाल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।


प्रतियोगिता के दो चरण:

1. पहले चरण में प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जैसे कि नृत्य, गायन, और अभिनय।

2. दूसरे चरण में, प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे गए, जिससे उनकी प्रतिभा के साथ-साथ समसामयिक ज्ञान का परीक्षण किया गया।


आयोजन का उद्देश्य:

अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ. एस. एस. सुराणा ने कहा, "आज की बेटियां देश का भविष्य हैं। यह मंच उनके लिए नए आयाम स्थापित करने का अवसर प्रदान करता है।"


अनुष्का ग्रुप की अध्यक्षा कमला सुराणा ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।


सफल आयोजन और धन्यवाद ज्ञापन:

कार्यक्रम के अंत में अनुष्का ग्रुप के सचिव राजीव सुराणा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, अभिभावकों, और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए यश मारू डांस एकेडमी पर ग्रूमिंग क्लासेज भी रखी गई थी, जिससे की ऑडिशन्स में सभी प्रतिभागी कॉन्फिडेंस के साथ अपना परफॉर्मेंस दे पाए। इस कार्यक्रम में मनोहर खजांची, भूपेश परमार, प्रणय जैन, गिरजा सालवी, हर्षिता चौहान, कुनाल बडोला, सपना कोठारी, कशिश पुजारी, जितेंद्र मेनारिया, हेमंत बाबेल, लोकेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नीलम औदिच्य, रेखा मीणा, महेंद्र मेघवाल, प्रकाश और हिम्मत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


कार्यक्रम का संचालन उदयपुर के जानेमाने एंकर कृष्णा ने प्रभावी ढंग से किया। फोटोग्राफी एवं वीडियों रिकॉर्डिंग मनोज पुष्करना द्वारा की गई।


नन्ही परी प्रतियोगिता 13-15 वर्ष की बालिकाओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का मंच है, जो उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और नए अवसरों को पाने का सुनहरा मौका प्रदान करता है। के आई आई टी नन्हीपरी लिटिल मिस इंडिया का 25 वां एडिशन हैं जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों को 56 लाख तक की स्कॉलरशिप दी जायेगीं ।

कार्यक्रम के दौरान यश मारू डांस एकेडमी एवं कत्थकाश्रम से बालक- बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई