मधरामपुरा के वार्ड96 में मंदिर की जमीन पर वनी दुकाने आम जनता के विरोध के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
जयपुर के वार्ड
नंबर 96 की जनता मद्ररामपुरा की जनता ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीओ को लिखित में शिकायत भी दी मंदिर की जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध अतिक्रमण जिस भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है उसका नाम रूप नारायण पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण जाति रेगर निवासी मदुरामपुरा धार्मिक स्थल वर्ष पुराण शिव जी का मंदिर व गांव मुख्य मार्ग है जो आम रास्ता है जिस पर श्री रूपनारायण पुत्र लक्ष्मीनारायण ने पिछले कई दिनों से छह दुकान का अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है एक सड़क किनारे निर्माण कार्य में बाधा उत्पन कर रहे हैं जो गांव के मुखिया चौराहे पर हैं, जिनके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं, राहचलते को भी काफी नुकसान होता है क्या अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रेटर वासियों ने जेडीओ अधिकारी व नगर निगम अधिकारी व मुख्यमंत्री कार्यालय में वार्ड नंबर 96 के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी विधान सभा अध्यक्ष भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि यह अतिक्रमण काफी लंबे समय से चल रहा था जिसके ऊपर हमने सभी अधिकारियों को सज्ञान और लिखित में पत्र दिया अब हम राजस्थान सरकार और शासन से आशा करते हैं की अतिक्रमण को जल्दी ही तोड़ दिया जाएगा इसके लिए लिखीत में जिला कलेक्टर महोदय को भी पत्र दिया गया जिसमें एक जिला कलेक्टर महोदय ने कहा क्या अतिक्रमण पर जल्दी ही कार्येवाही की जाएगी


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें