उदयपुर में मनाया जाएगा श्री राणी सती दादी का जन्मोत्सव, मंगल पाठ होगा

 उदयपुर में मनाया जाएगा श्री राणी सती दादी का जन्मोत्सव, मंगल पाठ होगा



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री दादी परिवार की ओर से उदयपुर में दूसरी बार लाड़ो बाई नारायणी श्री राणी सती दादी का 744वां जन्मोत्सव 31 अक्टूबर को भव्य महोत्सव रुप में मनाया जाएगा।

दादी परिवार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम सविना स्थित सुहालका भवन में दोपहर 1.15 बजे से दादी इच्छा तक मनाया जाएगा। जिसमें दादी का 51 चुनरी से भव्य महोत्सव किया जाएगा। दादी को रिझाने के लिए जयपुर के प्रसिद्ध अंजू शर्मा एवं शरद कुमार द्वारा मंगल पाठ किया जाएगा। विशेष आकर्षण में भव्य झांकी ,गजरा उत्सव, लाडो जन्म, दादी की हल्दी व मेहंदी, बारात स्वागत एंव 56 भोग रखा गया है। मंगल के दौरान बधाई एवं सुहाग पोटली वितरित की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई