वॉयस कॉल पैक बंद, Jio एयरटेल की मिली भगत*

 *वॉयस कॉल पैक बंद, Jio एयरटेल की मिली भगत*


रिलायंस जियो ने शुरुआत में देशभर में लोगों को फ्री वॉयस कॉल और अनलिमिटेड 4G इंटरनेट देकर लुभाया। उस समय इसे “डिजिटल क्रांति” कहा गया, लेकिन असल में यह एक योजनाबद्ध जाल था।

जब हर हाथ में Jio सिम पहुँच गई और बाकी टेलीकॉम कंपनियाँ टिक नहीं सकीं, तब धीरे-धीरे असली खेल शुरू हुआ।

पहले ₹149 का प्लान ₹249 हुआ, फिर ₹349, अब ₹899 तक पहुँच गया। हर साल दाम बढ़ रहे हैं, पर नेटवर्क और स्पीड वहीं के वहीं हैं।

TRAI और सरकार दोनों चुप हैं — क्या ये मिलीभगत नहीं?

लोगों को ऐसी डिजिटल लत लगा दी गई है कि अब बिना इंटरनेट कोई काम नहीं चलता।

अब उपभोक्ता के पास विकल्प नहीं, मजबूरी है।


डेटा पैक जबरन बेचे जा रहे हैं, वॉयस-ओनली रिचार्ज खत्म कर दिए गए।


गरीब और मध्यम वर्ग रोज़ाना लुट रहा है, और ये कॉर्पोरेट कंपनियाँ अरबों का मुनाफ़ा कमा रही हैं।


यह “डिजिटल इंडिया” नहीं, “कॉर्पोरेट इंडिया” है — जहाँ जनता ग्राहक नहीं, शिकार बन चुकी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई