नीमकाथाना के वार्ड नंबर 16 में जबरन जमीन पर हक जताना , और लड़ाई झगड़े पर उतारू**


 *नीमकाथाना के वार्ड नंबर 16 में जबरन जमीन पर हक जताना , और लड़ाई झगड़े पर उतारू**



****

वार्ड नंबर 16 राजपूत की कोटड़ी ,में शंकर लाल शर्मा सांवरमल शर्मा एवं उसका पूरा परिवार मेरे घर से एक फीट की दूरी से सटाकर 10 * 10 फिट का विवादित भूखंड है । जिसकी जिला कलेक्टर सीकर द्वारा वर्ष 2017 में इस  प्रकरण को विचाराधीन में रखा गया , जिसकी सूचना नगर पालिका नीमकाथाना के पास है। 

शंकर लाल शर्मा एवं उसकी संपूर्ण परिवार आज सुबह मेरे घर पर मेरे पूरे घरवालों से लड़ाई करने हेतु आ गए। 

उल्लेखनीय है कि यह विवादित भूखंड सरकारी जमीन है । इसका मालिकाना हक शंकर लाल शर्मा के पास भी नहीं है । यदि है तो , वह कूट रचित दस्तावेजों से फर्जी बनाकर इस जमीन को हथियाना चाहते हैं जबकि पूर्व में नीम का थाना के न्यायालय द्वारा नोटरी किया हुआ दस्तावेज का  लिखित आदेश में शंकर लाल शर्मा के पिताजी श्रीनिवास शर्मा का स्पष्ट लिखा हुआ है । कि मैं मेरे घर के पीछे मेरा कोई उजर नहीं है। मेरा कोई हक नहीं है , और यदि मेरे भविष्य में परिवार वाले घर के पीछे कुछ करें , तो कोर्ट में झूठे हो ,, यह आदेश या दस्तावेज माननीय जिला कलेक्टर सीकर और नगर पालिका नीमकाथाना वर्ष 2017 दिसंबर माह में ही कार्यालय में जमा है उसके उपरांत माननीय जिला कलेक्टर सीकर ने इस प्रकरण को विचाराधीन में रखा है , जिसका लेख नगर पालिका नीमकाथाना में कार्यालय में है । जानबूझकर और जबरन यह अतिकर्मी लोग अपने घर से आगे लगभग 28 फीट सरकारी जमीन को रोक रखा है ।। और उस पर 2019 के कोरोना कल में लेट बाॅथ बना कर और घर के आगे चबूतरा नुमा 28 फीट का बना रखा है । जो की सरकारी जमीन है  ,, जिसके कारण मोहल्ले में आगे के 8-10 घरों में रास्ता भी नहीं  हैं । और शंकर लाल शर्मा और सांवरमल शर्मा का पूरा परिवार इस जमीन को जबरन हथियाना चाहते हैं , जो कि न्याय संगत नहीं है । और नियम विरुद्ध है। 

अतः है नीमकाथाना के उच्च प्रशासन से निवेदन है , कि इस प्रकरण को निस्तारण हो। जिससे कि यह भूमाफिया आए दिन हमारे से लड़ाई झगड़ा करते ही रहते हैं । इस लड़ाई झगड़े में जान माल की भी हानि हो सकती है । क्योंकि शंकर लाल शर्मा के पूरे परिवार द्वारा हमारे से लड़ाई झगड़ा करने पर हमेशा तत्पर और उतारू रहते हैं ।

रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई