नीमकाथाना में वीर भगत सिंह गौ सेवा दल द्वारा वीर भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर भव्य रैली निकाली रैली गई

 *नीमकाथाना में वीर भगत सिंह गौ सेवा दल  द्वारा वीर भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर भव्य रैली निकाली रैली गई


******

नीमकाथाना में वीर भगत सिंह जी की जयंती के उपलक्ष में वीर भगत सिंह गौ सेवा दल नीमकाथाना के द्वारा गौ रक्षक रैली निकाली गई। रैली में देशभक्ति गीतों ,सांस्कृतिक गीत एवं गौ सेवा के गीतों की भरमार रही ।  जिससे लोगों में देश प्रेम सनातन संस्कृति के प्रति श्रद्धा और गौ माता की सेवा की प्रति आस्था की प्रेरणा मिली। रैली में जहां-जहां सैनिक या शहीदों के स्मारक मिले ,वहां वहां उनका सम्मान किया गया। रैली पर श्री गणेश मिष्ठान भंडार छावनी, हनुमान गौशाला गावड़ी सहित बहुत से स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। इससे पूर्व रैली को गुरु महाराज श्री अवध बिहारी दास जी महाराज धूधाड़ी धाम, माहवा द्वारा तोरांवाटी प्रांतीय गौशाला छावनी में भगवान श्रीकृष्णा , गोविंद गोपाल, गौ माता की पूजा के साथ प्रारंभ किया। कार्यक्रम में वीर भगत सिंह गौ रक्षा दल के अध्यक्ष , कुलदीप माली गौ रक्षक, शेखर जी, सुरेश जी के साथ श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष दौलत राम जी गोयल, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष, मनोज बंशिया, हनुमान गौशाला गावड़ी के अध्यक्ष, मनोज जी गुप्ता गौशाला गालव गणेश्वर के अध्यक्ष, विजय जी शर्मा ,ओम शिव गोरक्षक गौशाला मंडोली के सचिव किशोर जी कुमावत,   तोरांवाटी प्रांतीय गौशाला छावनी के  उपाध्यक्ष पंकज जी भारद्वाज,नंदलाल जी सैनी , गौ सेवक बद्री जी यादव, अनिल जी राय , बाबूलाल जी भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में गौ भक्त और सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई