राष्ट्रीय करणी सेवा के प्रदेश का अध्यक्ष का किया सम्मान नीमकाथाना के श्री प्रताप राजपूत छात्रावास में*
**राष्ट्रीय करणी सेवा के प्रदेश का अध्यक्ष का किया सम्मान नीमकाथाना के श्री प्रताप राजपूत छात्रावास में*
*****
नीमकाथाना के श्री प्रताप राजपूत छात्रावास में आज श्री राष्ट्रीय करणी सेवा के प्रधान प्रदेश अध्यक्ष का किया सम्मान आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उजागर सिंह डाबला का स्वागत किया गया।
हथोड़ा वटी राजपूत महासभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बुजा ने बताया कि आज प्रताप छात्रावास नीमकाथाना में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष उजागर सिंह डाबला का श्री तंवरां वाटी राजपूत महासभा के द्वारा माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उजागर सिंह डाबला ने संबोधित करते हुए बताया कि मेरे को जो जिम्मेवारी सौंप गई है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी तथा लगन के साथ समाज हित में सेवा करता रहूंगा इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने 51000 राजपूत छात्रावास में बैठ किया इस मौके पर कैप्टन बहादुर सिंह गोवर्धन पुरा मोती सिंह कुरबड़ा ,भोपाल सिंह माहवा बिरजू सिंह गावड़ी ,करतार सिंह टोडा ,आर्यन सिंह डाबला ,अभिमन्यु सिंह डाबला, कैप्टन सरवन सिंह भारूपुरा ,अशोक सिंह डाबला ,ओमवीर सिंह जिलों ,विक्रम सिंह माहवा, रतिपाल सिंह महावा सहित सैकड़ो राजपूत समाज बंधु उपस्थित रहे।।
जय मां भवानी, जय मां करणी।
रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ इंडिया :::: सीकर नीमकाथाना ,राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें