राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर 21 से बनाथला में
राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर 21 से बनाथला में
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में दिनांक 21 से 25 अगस्त2025 तक स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला, बाय स्थानीय संघ
दांता में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विशेष रूप से स्थानीय संघ दांता,रीगस ,
खाटूश्यामजी पलसाना
सीकर, शिवसिंहपुरा, धोद, नीमकाथाना,पाटन, श्रीमाधोपुर ,अजीतगढ़, थोई,
रामगढ़ शेखावाटी, खंडेला, लक्ष्मणगढ़ के तृतीय सोपान उत्तीण स्काउट सदस्य भाग लेंगे। जिसमें उच्च स्तर का स्काउट गाइड का प्रशिक्षण, दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें