जिला चिकित्सालय में पौधे व गमले भेंट कर, बेटा बेटी एक समान का दिया संदेश

 जिला चिकित्सालय में पौधे व गमले भेंट कर, बेटा बेटी एक समान का दिया संदेश


पाटन। निकटवर्ती ग्राम मंढोली के प्रकृति प्रेमी व जन हितैषी संस्था के सदस्य विजय कुमावत व सुनीता कुमावत ने अपनी बेटी के जन्म पर जिला अस्पताल नीमकाथाना में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल सिंह शेखावत की उपस्थिति में पांच पौधे व गमले भेंट किये| बेटों के जन्म पर मिठाई तो सभी बांटते है लेकिन कुमावत ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पुत्री के जन्म पर मिठाई ना देकर ऑक्सीजन देने वाले पौधे भेंट किये| बता दें विजय हमेशा ही सभी कार्यक्रमों में पौधे ही गिफ्ट करते हैं| इस दौरान कुमावत की माताजी कृष्णा देवी, सीनियर नर्सिंग अधिकारी बजरंग लाल शर्मा, द्वारका प्रसाद शर्मा, नर्सिंग अधिकारी चम्पा कुमावत, राजेन्द्र प्रसाद यादव, रामवतार गजराज सीनियर लेब टेक्नीशियन, रोताश टेलर, गणेश आदि उपस्थित रहे| पीएमओ ने सभी का आभार व्यक्त किया।पर्यावरण संरक्षण के लिए विजय को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है| पौधों की विशेष आवश्यकता को देखते हुए कुमावत ने अपने घर मंढोली में ही श्री सांवरिया नर्सरी का संचालन भी किया है ताकि सभी पेड़ मित्रों को उचित दर पर पौधे प्राप्त हो सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई