दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान -
दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान -
- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर। दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल के शीर्ष पदाधिकारीगण – महामंत्री महावीर बाकलीवाल, मुख्य समन्वयक णमोकार जैन, मुख्य संयोजक लोकेश सोगानी, जिनेश कुमार जैन रांवका एवं पवन पांडेया ने आज जयपुर स्थित विभिन्न दिगंबर जैन मंदिरों में सुसज्जित भव्य झांकियों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मंदिर समितियों एवं स्थानीय समाजजनों ने इनका आत्मीय स्वागत एवं भावभीना सम्मान किया। मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पदाधिकारियों का उत्साहपूर्वक अभिनंदन करते हुए उनके संगठनात्मक कार्यों की सराहना की और महासमिति के मार्गदर्शन में जैन समाज की एकता एवं प्रगति के लिए संकल्प व्यक्त किया।
पदाधिकारियों ने भी मंदिर समितियों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों एवं झांकियों की सराहना करते हुए सभी को साधुवाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, संस्कृति संरक्षण एवं नई पीढ़ी को धर्म से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की और आगे भी ऐसे प्रेरक आयोजनों की निरंतरता पर जोर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें