नीमकाथाना के डोकन के निकट कृष्णा माइंस की लापरवाही से गई तीन मजदूरों की जान**

 *नीमकाथाना के डोकन के निकट कृष्णा माइंस की लापरवाही से गई तीन मजदूरों की जान**


**

नीमकाथाना के निकट डोकन ग्राम के कृष्णा माइंस की लापरवाही से तीन मजदूरों की जान गई दो की मौके पर मौत । एक को निकालने के प्रयास ।जबकि रात्रि के 3:00 बजे पहाड़ से पत्थर गिरने आरंभ हो गए थे। लेकिन खान मलिक एवं उनके कार्मिकों के द्वारा लापरवाही बरती गई।

बताया जा रहा है कि खान मलिक नीमकाथाना के उद्योगपति जिनकी डोकन के पास कृष्णा माइंस उसके मालिक त्रिलोक दीवान है । इनके क्रेशर पर रहने वाले कार्मिकों की लापरवाही से जब रात्रि के 3:00 बजे पहाड़ दरक गया था। तो सुबह यदि कार्य बंद रहता , तो शायद तीन मजदूर असमय काल के मुंह में नहीं जाते ❓नीम का थाना के उच्च अधिकारी भी भारी वर्षा के मध्य नजर इन सभी क्रशर मालिकों को पाबंद नहीं करते, इसलिए यह अनहोने हादसे सामने आते हैं। 

कृष्ण माइंस पर पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है । लेकिन उन घटनाओं को दरकिनार कर इस वर्ष की यह घटना और घटित हो गई। अब इन तीन मजदूरों की जान की भरपाई, ना तो कृष्णा  क्रेशर के मालिक कर सकते हैं ।और ना ही नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी। 

यदि समय रहते इनको पाबंद (कार्य को बंद रखने) हेतु किया जाता तो यह हादसा नहीं होता ⁉️ और ना ही बेकसूर तीन मजदूरों की जान पर आती । यह बहुत ही गंभीर मामला है। 

इसकी उच्च स्तरीय जांच हो ,वह दोषियों को राज्य सरकार व केंद्र सरकार  दंडित करें । जिससे अन्य मांइस मलिक इस प्रकार की लापरवाही नहीं करें । इन  पूंजीपति वर्गों पर अंकुश लगाना राज्य सरकार और केंद्र सरकार के लिए अत्यंत आवश्यक है।। अन्यथा यूं ही यह दुर्घटनाएं होती रहेगी। इन क्रेशर मालिकों को सिर्फ रूपयों से मतलब है, किसी की जान से मतलब नहीं।।

रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला