डा कुंजन और डा विप्लवी को राज्य सरकार की ओर से पत्रकारिता श्रेणी में "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक पर इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार
डा कुंजन और डा विप्लवी को राज्य सरकार की ओर से पत्रकारिता श्रेणी में "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक पर इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार
----------------------------
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। डॉ कुंजन आचार्य और डॉ विजय विप्लवी को राजस्थान सरकार की ओर से इस साल के हिंदी सेवा पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से चुना गया है। "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक पर संयुक्त लेखन के दोनों को यह पुरस्कार हिन्दी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में प्रदान करेंगे।
राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के निदेशक एवं शासन उप सचिव डॉ राकेश कुमार शर्मा द्वारा जारी पत्र में मंगलवार को उक्त पुरस्कार की घोषणा की गई। हिन्दी भाषा में उत्कृष्ट लेखन कार्य करने वाले लेखकों की पुस्तक को पुरस्कृत करने की योजनान्तर्गत "हिन्दी सेवा पुरस्कार, 2025” के चयन हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित चयन समिति द्वारा जनसंचार, पत्रकारिता श्रेणी में डॉ कुंजन और डॉ. विप्लवी की संयुक्त रूप से लिखी पुस्तक "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" के लिए पुरस्कृत करने का निर्णय किया गया ।
उक्त पुरस्कार 14 सितम्बर को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें