अखाद्यय पदार्थ खाकर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया
नीमकाथाना शहर की सबसे बड़ी गौशाला के नजदीक, इनकम टैक्स ऑफिस नीमकाथाना के सामने आज सुबह निराश्रित गोवंश नंदी बैल ने अखाद्यय पदार्थ खाकर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया
,,,, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली ,जबकि यह स्थान आबादी भूमि व नगर परिषद नीमकाथाना के अधीन आता है ❓गौरतलब है कि इन मुक जानवरों जो की निराश्रित है इनकी सुध कोई नहीं लेता है ।।और यूं ही यह असमय ही काल के मुंह में तड़प तड़प कर मर जाते हैं ⁉️
और कोई नहीं आए आखिर में निराश्रित गोवंश ही मृत बैल के आसपास अपनी मूक भाषा में विलाप कर रहे थे।। यह बेजुबान जानवरों का असमय काल के मुंह में जाना इन सब का दायित्व नीम का थाना प्रशासन व लाखों रुपए का हर वर्ष अनुदान प्राप्त करने वाली गौशालाओं को श्रेय है❓❓ यदि नीम का थाना प्रशासन व नीम का थाना की समस्त गौशालाएं मिलकर इस कार्य को करें, तो इन मुक निराश्रित गोवंश की कोई सुध बने ,।अन्यथा यूं ही यह असमय ही एक अखाद्यय पदार्थ खाकर काल के मुंह में जाते रहेंगे।⁉️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें