जयपुर नगर हेरिटेज हवामहल आमेर जोन की दिखावे की कार्रवाई
जयपुर नगर हेरिटेज हवामहल आमेर जोन की दिखावे की कार्रवाई
रामगढ़ मोड़ चुंगी के पास गुरुद्वारे के पीछे,व मस्जिद के पीछे अवैध रूप से सरकारी जमीन पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज के हवा मेला में जून के अधिकारियों की मिली भगत से बना है क्योंकि उक्त निर्माण करीबन 2 से 3 मंजिलें तक बन चुका था जो जिम्मेदारों को अब तक नजर ही नहीं आया । अतिक्रमण कर बनाया गया अवेध निर्माण जिस पर आज दिनांक 9 5.2025 को जयपुर नगर निगम हेरिटेज के द्वारा विजिलेंस की सहायता से ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के लिए मौके पर जाप्ता पहुंचा जिस पर जाप्ता के लोखंड द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को मामूली तौर पर विध्वंस किया जबकि ऊपरी मंजिलें बनी है जो मुख्य सड़क से स्पष्ट दिखाई दे रही है ।ऐसी स्थिति में जयपुर नगर निगम हेरिटेज हवामहल आमेर जोन के जिम्मेदार अधिकारी उपायुक्त दिलीप भंबानी , अंशुल जैन, कृष्ण कुमार फतेहपुरिया ने वाह वाह पाने के लिए दिखावे मात्र की कार्रवाई की जबकि निर्माण का अधिकांश हिस्सा जो का तयो है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें