राजस्थान परिवहन विभाग की एच.एस.आर.पी प्लेटें लगवाने पर, कंपनी की आनाकानी


 राजस्थान परिवहन विभाग की

एच.एस.आर.पी प्लेटें लगवाने पर, कंपनी की आनाकानी -- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर! स्थानीय नागरिकों को कई कई बार कंपनी कार्यालयों चक्कर खाने के बाद,बिना किसी सूचना कई चर्जस्, पुरानी प्लेटें खोल कर रख लेना, इन्हें खोलने के चर्जस् अलग से लेना, नई प्लेट्स कसने के चर्जस् मांगे जाते हैं,अनावश्यक परेशान किया जाता है, कोई बीमार है तो चिंता नहीं है! प्राय: फोन पर ही इंकार किया जाता रहा है! कब तक बुक करवा चुके ग्राहक परेशान होंगे! राशि लौटने की, पुन्ह: आवेदन कर की कहने की कह कर जनता को गुमराह किया जाता है! राज्य सरकार संज्ञान ले?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई