चित्तौड़गढ़ जिले में शक्ति केंद्रों पर चौपाल लगाकर बताएंगे सरकार की उपलब्धियां*
*चित्तौड़गढ़ जिले में शक्ति केंद्रों पर चौपाल लगाकर बताएंगे सरकार की उपलब्धियां*
मोहन सिंह। राजस्थान।*
*चित्तौड़गढ़।* जिले में भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर चौपाल लगाकर नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगी।यह अभियान विकसित भारत का अमृत काल एवं सेवा सुशासन,गरीब कल्याण के लिए 11 साल पर आधारित होगा। चौपाल कार्यक्रम के जिला संयोजक कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय सांसद चंद्रप्रकाश जोशी एवं स्थानीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक शक्तिकेंद्र एवं गांव गांव चौपाल आयोजित कर केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल की उपलब्धियां एवं राजस्थान की भजनलाल सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। ताकि कोई भी जरूरतमंद एवं योग्य व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे। कार्यक्रम की तैयारी हेतु चित्तौड़गढ़ जिले के भाजपा मंडल अध्यक्षों,अभियान के संयोजक ,सहसंयोजक,शक्तिकेंद्र प्रभारियों से चर्चा की।कार्यक्रम के जिला संयोजक कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने कहा कि मोदीजी सरकार के इन 11 वर्षों में किसानों को सम्मान निधि, गरीब अन्न योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, जीरो बैलेंस बैंक खाते, घर-घर शौचालय, जैसी योजनाएं देश को मिली। मोदीजी के नेतृत्व में आज भारत नई अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहुंचा है। सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर कार्य कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें