नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय की अनुपम पहल*
*नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय की अनुपम पहल****
नीमकाथाना भूतपूर्व जिला वर्तमान उपखंड का सबसे बड़ा राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर श्री कमल सिंह शेखावत के भागीरथ प्रयासों से एवं आमजन की समस्या के मध्य नजर आज दिनांक 16 625 से दिन की भांति अब रात्रि में भी सभी प्रकार की जांच निशुल्क होगी।।।।।।।।।।।।।।।।। राजकीय चिकित्सालय के एडमिट मरीजों तथा इमरजेंसी परिसर में रात्रि में आने वाले मरीज व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति अपने पीड़ित व्यक्ति को लेकर आते हैं, तो चिकित्सालय के बाहर जांच की दुकानें हैं। लेकिन रात्रि में बंद रहती है ।कोई एक आध खुला रहता है ,तो वह मन माफीक रुपए लेता है
या वह जांच करता ही नहीं था।।
ऐसे में पीड़ित व्यक्ति एवं उसके परिजनों को भयंकर परेशानी होती थी। उसके मध्य नजर श्रीमान पीएमओ शेखावत महोदय, और चिकित्सालय के समस्त डॉक्टर्स एंव स्टाफ को बहुत-बहुत साधुवाद।
क्योंकि इससे लाखों आम जनों को निजी चिकित्सालयों की लूट खसोट और निजी लैबों की मनमानी पर पूर्णतया अंकुश लगेगा❓ और गरीब आमजन जिसकी आमदनी नहीं के समान है, उन्हें तथा अन्यों को भी भरपूर फायदा होगा।। सधन्यवाद।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर,,, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें