प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में राजसमंद ने प्राप्त किया प्रदेश में द्वितीय स्थान
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में राजसमंद ने प्राप्त किया प्रदेश में द्वितीय स्थान
जिला कलक्टर ने सहभागी विभागों को दी बधाई, कहा- हर पात्र हो लाभान्वित
राजसमंद / पुष्पा सोनी
जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में शिल्पकारों और कारीगरों के जीवनस्तर को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में राजसमंद जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करते हुए प्रदेशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि पर जिला कलक्टर श्री बालमुकुन्द असावा ने जिले की टीम और योजना से जुड़े सभी विभागों एवं अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के समन्वित प्रयासों और समयबद्ध कार्ययोजना के परिणामस्वरूप संभव हो सकी है।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि भविष्य में भी इसी तरह योजना की गाइडलाइंस का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए और अधिक पात्र लाभार्थियों को इससे जोड़ा जाए।
जिले में योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रभावी रूप से चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण और वित्तीय लाभ से जोड़ा गया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विशेष शिविरों, प्रचार-प्रसार और विभागीय समन्वय के माध्यम से योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें