नापा वाली ग्राम पीला जोड़ा आश्रम में की पंचम दिवस में श्री राम कथा रस****

 *नापा वाली ग्राम पीला जोड़ा आश्रम में की पंचम दिवस में श्री राम कथा रस****




*

नापा वाली ग्राम के* पीला जोहड़ा आश्रम* में श्री विशाल राम यज्ञ महोत्सव के पंचम दिवस अनुसार प्रतिदिन होने वाली संगीतमय श्री राम कथा में वक्ता श्री रणवीर भाई (शेखावाटी वाले) जी के मुखारविंद से आज श्री भगवान के अनेक अवतारों की  कथा का प्रसंग सुनाया। जिसे सभी आगंतुक माताएं ,बहने ,एवं बुजुर्ग तथा युवा , यूवतीयां सभी ने आनंद विभोर होकर श्री भगवान के  अन्य सभी अवतारों की कथा के प्रसंग को एकाग्रचित होकर सुना।

आज श्री राम कथा में भारत के प्रभात, ज्योतिपुंज, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जन्म कथा के साथ-साथ गुरु परंपरा अनुसार श्री भगवान के नामांकरण की संपूर्ण कथा सुनाई गई। जिसे उपस्थित सभी श्रोता गणों ने सुना।एवं अपना जीवन धन्य किया।

वक्ता श्री रणवीर भाई जी ने भजन```'' सांवरियों बैठृयौ है ,नंदलाल बैठृयौ  हैं।। सुनाया। जिसे सुनकर उपस्थित सभी माताएं बहनेंं आनंदित होकर झूमने लगी ,और संपूर्ण कथा पांडाल राम मय हो गया ।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभूसिंह शेखावत सीकर ,नीम का थाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*