लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने किया जनसेवा का अद्भुत प्रयास*
*लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने किया जनसेवा का अद्भुत प्रयास*
जयपुर में सीए. लायंस क्लब द्वारा एक अनूठी पहल की गई , जिसमें जेठ की तपती गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निःशुल्क शीतल पेय वितरित किए गए l सचिन कुमार जैन
अध्यक्ष, सीए. लायंस क्लब, जयपुर ने बताया की यह कार्यक्रम चमत्कारेश्वर मंदिर, बनीपार्क, पानीपेच, चांदपोल झोटवाडा रोड, जयपुर में
प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रभुजनों को पेय पदार्थ का वितरण किया गया l कार्यक्रम के संयोजक सीए महेश देवड़ा ने बताया की पेय पदार्थ में गन्ने का रस, छाछ, बेल का शरबत, तरबूज और अन्य शीतल पेय का वितरण किया गया l सभी ने इस पुण्य कार्य का लाभ उठाया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें