नीमकाथाना के एकमात्र महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय गुमान सिंह की ढाणी का परीक्षा परिणाम अद्वित्तीय रहा***

 *नीमकाथाना के एकमात्र महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय गुमान सिंह की ढाणी का परीक्षा परिणाम अद्वित्तीय रहा***




***

नीमकाथाना शहर के एकमात्र महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय का कक्षा दसवीं कक्षा 12 का परिणाम अनुपम रहा। 

नीमकाथाना के निजी शिक्षण संस्थानों की तुलनात्मक विवरण देखा जाए ,तो गुमान सिंह की ढाणी स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय की बोर्ड का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा, निजी शिक्षण संस्थानों की अपेक्षा। 

विद्यालय के कक्षा 10 में छात्र-छात्राओं की संख्या 35 थी। और यह कक्षा 12 में 10 छात्र छात्राएं थी। विद्यालय की कक्षा 10 की टॉपर छात्र गौरी शर्मा सन ऑफ श्री राम शर्मा नीम का थाना है और कक्षा 12 की टॉपर ध्रुविका भारद्वाज 93.20% अंक लेकर सरकारी विद्यालय का नाम रोशन किया। बेटी के माता-पिता एवं गुरुजनों को स धन्यवाद। 

इससे यह सिद्ध होता है, कि सरकारी विद्यालयों की छवि जानबूझकर धूमिल की जा रही है ।जबकि वास्तविकता कुछ और है। 

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर,शिंभू सिंह शेखावत सीकर, राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*