डॉ.शर्मा अध्यक्ष,डॉ. रमण महासचिव एवं डॉ. पाठक समन्वयक बने

 पत्रकार यूनियनों का परिसंघ

------------------------------------

डॉ.शर्मा अध्यक्ष,डॉ. रमण महासचिव एवं डॉ. पाठक समन्वयक बने 


नयी दिल्ली,016 जून 2025 (एजेंसी)। पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत " पत्रकार यूनियनों का परिसंघ "के आज नए पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। 


पत्रकार यूनियनों के इस परिसंघ में सार्क जर्नलिस्ट फोरम (एसजेएफ), इंडियन जर्नलिस्ट एसोसियेशन (आईजेए), पिरियोडीकल प्रेस आफ़ इंडिया (पीपीआई), यूनाइटेड यूनियन जर्नलिस्ट सोसायटी,सेव  यू.एन.आई. मूवमेंट  एवं भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ शामिल है। 


परिसंघ के संयोजक की ओर से  जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व प्रेस सलाहकार रहे डॉ.आर.के. रमण को महासचिव बनाया गया है, इसके साथ ही सुबीर सेन व आर.के.राय उपाध्यक्ष, अमानुल हक व मृत्युंजय सरदार सचिव, हीरा लाल प्रधान व मीनाक्षी चौधरी कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। डॉ.समरेन्द्र पाठक अपने पूर्व दायित्व समन्वयक की भूमिका अदा करेंगे। 


राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया गया है, जिसमें रामनाथ विद्रोही, उदय मिश्रा, कुमार भवेश, सुशील भारती,उमेन्द्र दाधीच,अखिलेश अखिल,एम.एस. जकारिया, डॉ. उत्कर्ष सिन्हा, गांधी मिश्रा गगन, जगदीश यादव,सारिका झा, सन्नी आत्रेय,कुमार समत, राजेश ठाकुर, जे.पी. शर्मा,डॉ.प्रदीप सुमन,संतोष झा एवं डॉ. समरेन्द्र पाठक शामिल है। 


परिसंघ  के संरक्षक मंडल में सांसदों सर्वश्री  राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव,कीर्ति आजाद, खगेन मुर्मू, श्रीमती वीणा देवी एवं सुधाकर सिंह, पूर्व सांसदों सर्वश्री मंगनी लाल मंडल एवं अली अनवर को शामिल किया गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में सर्वश्री डॉ. बी.एन.मिश्रा गिरजेश रस्तोगी, दलीप पूरी, प्रो.योगेश कुमार एवं अरविंद पाठक को शामिल किया गया है। 


सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट एवं इलाहाबाद हाई कोर्ट के कई नामचीन वकीलों सर्वश्री ए.पी.एन. गिरी,संतोष कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, के.के.झा, जितेंद्र झा,राम बदन चौधरी, विनय झा, केशव चौधरी, अरविंद चौधरी एवं नवेश कुमार कानूनी सलाहकार बनाये गये हैं।एल.एस.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*