जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेषन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।


 *जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*


जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेषन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 



उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- 


*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*


1. गाडी संख्या 04703, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी। 

2. गाडी संख्या 04704, जयपुर- बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी। 

3. गाडी संख्या 09639, मदार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी। 

4. गाडी संख्या 09640, रेवाडी-मदार रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी। 


*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*


1. गाडी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.11.24 से 09.01.25 तक (13 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।


2. गाडी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 10.01.25 तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।


3. गाडी संख्या 09627, अजमेर-शोलापुर रेलसेवा दिनांक 04.12.24 से 08.01.25 तक (06 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।


4. गाडी संख्या 09628, शोलापुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 28.11.24 से 09.01.25 तक (07 ट्रिप) शोलापुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रतलाम-चंदेरिया- अजमेर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी।


5. गाडी संख्या 20497, रामेष्वरम्-फिरोजपुर कैंट रेलसेवा दिनांक 03.12.24 से 07.01.25 तक (06 ट्रिप) रामेष्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। 


6. गाडी संख्या 20498, फिरोजपुर कैंट- रामेष्वरम् रेलसेवा दिनांक 30.11.24 से 11.01.25 तक (07 ट्रिप) फिरोजपुर कैंट से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी। 


7. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।


8. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी।


9. गाडी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रंीगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।


10. गाडी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।


11. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।


12. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।


*आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*


1. गाडी संख्या 14715, हिसार-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 18.11.24 से 12.01.25 तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

2. गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 19.11.24 से 13.01.25 तक 

(56 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

3. गाडी संख्या 19721, जयपुर-बयाना रेलसेवा जो दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

4. गाडी संख्या 19722, बयाना-जयपुर रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) बयाना से प्रस्थान करेगी वह दुर्गापरुा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

5. गाडी संख्या 04173, मथुरा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

6. गाडी संख्या 04174, जयपुर-मथुरा रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

7. गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

8. गाडी संख्या 14716, जयपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

9. गाडी संख्या 22933, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 02.12.24 से 

06.01.25 तक (06 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

10. गाडी संख्या 22934, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 03.12.24 से 07.01.25 तक (06 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-सांगानेर स्टेषनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

11. गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा जो दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर कनकपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-कनकपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

12. गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा दिनांक 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) भोपाल से प्रस्थान करेगी वह कनकपुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा कनकपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 


*अस्थाई विस्तार*

1. गाडी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 28.11.24 से 09.01.25 तक (07 ट्रिप) नागपुर से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 22176, जयपुर-नागपुर रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 10.01.25 तक (07 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 01.12.24 से 13.01.25 तक (32 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 30.11.24 से 12.01.25 तक (32 ट्रिप) जोधपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।

5. गाडी संख्या 20951, ओखा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 02.12.24 से 06.01.25 तक (06 ट्रिप) ओखा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी।

6. गाडी संख्या 20952, जयपुर-ओखा रेलसेवा दिनांक 03.12.24 से 07.01.25 तक (06 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।


*रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा जो दिनांक 01.12.24 से 12.01.25 तक (13 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कनकपुरा स्टेषन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला