26 फरवरी को खाटू धाम के लिए रवाना होगी अखण्ड ज्योति पद यात्रा
श्री श्याम शक्ति मण्डल कोटपूतली ट्रस्ट की बैठक आयोजित
26 फरवरी को खाटू धाम के लिए रवाना होगी अखण्ड ज्योति पद यात्रा
कोटपूतली, 12 फरवरी 2023
श्री श्याम शक्ति मण्डल कोटपूतली ट्रस्ट की बैठक रविवार को आयोजित हुई। जिसमें आगामी 26 फरवरी को राजमार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर से खाटू धाम के लिए अखण्ड ज्योति पद यात्रा रवाना किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्याम लाल बंसल, कोषाध्यक्ष जगदीश तिलकधारी, मंत्री मनोज दीवान, रमेश सैनी फूलवाला, भीम नारनौली, सुभाष नारनौली, ओमी सैनी, घनश्याम शर्मा, रामनिवास मंत्री, राजू सैनी, राजेन्द्र बंसल, एड. मनोज बंसल, केशव बंसल, रमेश जिंदल, जगन प्रसाद दीवान, कैलाश सैनी, महेश बंसल, बाबू सैनी, विजय सैनी, मुकेश सैनी, चौथमल सैनी, अमरसिंह, बबलू जोशी समेत अन्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें