नीमकाथाना पुराना बाजार के अनिल कुमार गुप्ता के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड****
*नीमकाथाना पुराना बाजार के अनिल कुमार गुप्ता के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड****
**
नीमकाथाना स्थित पुराना बाजार के अनिल कुमार गुप्ता के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड हो रहा है । पिछले दिनों से ।। वह यों की, अनिल कुमार गुप्ता के बेटे की आईडी का इस्तेमाल करके कुछ फाइनेंसर तथा तथाकथित फर्जी व्यक्तियों ने कई नई गाड़ियां निकलवाई और कई नए चेसिस निकलवाए । जबकि अनिल कुमार गुप्ता और इसके पुत्र का इसे कोई वास्ता नहीं है इन्होंने कभी कोई गाड़ी नहीं खरीदी ,, कभी कोई चेसिस नहीं खरीदा।
उल्लेखनीय है कि जब अनिल कुमार गुप्ता को पता चला तो उन्होंने कोतवाली थाने में जाकर अपनी आप बीती लिखित में दी। कोतवाली स्टाफ द्वारा अनिल कुमार गुप्ता को टरकाने वाला जवाब दिया गया। अर्थात अनिल जी ने कहा गया कि आप संबंधित कंपनी में जाओ। जबकि नियम अनुसार जब कोई पीड़ित व्यक्ति कानून की सुरक्षा हेतु पुलिस थाने में ही जाता है । और यदि वहां पर भी टरकाने वाला जवाब दिया जाए ,तो पीड़ित व्यक्ति की क्या मनोदशा होगी, और वह क्या करेगा । अतः हमारे शहर कोतवाल साहब को भी इस विषय पर अविलंब संज्ञान लेकर नियमानुसार उचित कानूनन कार्यवाही कर दोषियों को दंडित करने की कृपा करनी चाहिए । जिससे कि अनिल कुमार को न्याय मिले।
रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें