साइबर सिक्योरिटी और वित्तीय जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन*

 *साइबर सिक्योरिटी और वित्तीय जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन*


विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर जयपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस और वित्तीय जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. गिरीश गोयल रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर सिक्योरिटी और वित्तीय साक्षरता जागरूकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

डॉ गिरीश गोयल ने शेयर बाजार, डिमैट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, आईपीओ इत्यादि विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, साथ ही 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चल रहे विश्व निवेशक सप्ताह 2025 के बारे में भी विस्तार से बताया। डॉ. गोयल ने स्वयं सेविकाओं को कम उम्र से ही बचत की आदत विकसित करने का सुझाव देते हुए बचत के महत्व को समझाया।

डॉ गोयल ने अपने उद्बोधन में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए स्वयंसेविकाओं को साइबर फ्रॉड से किस प्रकार से बचा जा सकता है के बारे में विस्तार से समझाया और छात्राओं से अपेक्षा की कि वह स्वयं, परिवार और समाज तक यह बात पहुंचाएंगी ताकि कोई भी व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार न बन पाए।

 कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की प्रभारी अधिकारी पंकज कुमारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के प्रभारी अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य और महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई