स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया
स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया
वन्य जीवों को बचाने से ही प्रकृति का संतुलन रहेगा-लाटा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड में इको क्लब सदस्यों ने सीकर जिले में विभिन्न स्थानों पर एक अक्टूबर से लगातार वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जिसके तहत पोस्टर, प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता नारा लेखन वन्य जीवों पर गीत नाटक, मानव श्रृंखला , वार्ताएं संगोष्ठीसहित अनेक कार्यक्रम किया।इसी क्रम मे वन्य जीव संरक्षण पर कुमावत समाज के हाथी टीबा बगीची पालवास रोड पर स्थानीय संघ धोद के स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों द्वारा इको क्लब प्रभारी एवं सचिव बाबूलाल मीणा, मुकेश भुकर ,महावीर प्रसाद विशु के सानिध्य में मानव श्रृंखला बनाकर, निबंध भाषण पोस्ट संगोष्ठी का आयोजन कर वन्य जीव संरक्षण का शानदार संदेश दिया, इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने भी वन्य जीव संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये एवं कहां की वन्य जीवों को बचाने से ही प्रकृति का संतुलन रहेगा। स्थानीय संघ रींगस के स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों द्वारा बावड़ी के बालाजी स्थान पर वन्य जीव संरक्षण के अनेक कार्यक्रम आयोजित किये।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें